25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

CG News : कचरा फेंकने को लेकर विवाद, महिला ने आरी से पड़ोसियों को मारा, एक ही परिवार के तीन लोग घायल

Must read

दुर्ग : जिले के कैलाश नगर में कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान एक महिला आरी लेकर पड़ोसियों पर हमला करने दौड़ी और उसी से मारने लगी. इसके बाद एक पुरुष ने हस्तक्षेप कर आरी छीनी. जामुल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान एक महिला ने दूसरी महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके सीने पर लात मार दी, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई. इस मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला.

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों पक्षो को आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article