17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

Face Serum लगाते समय भूल से भी न करें ये गलत‍ियां, फायदे की जगह स्‍क‍िन को होगा नुकसान

Must read

खूबसूरत दि‍खने की चाहत हर लड़क‍ियों को होती है। ऐसे में त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए स्किन केयर रूटीन का सही होना जरूरी है। कई लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घरेलू उपाय करते हैं तो वहीं कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्टस पर भरोसा करते हैं। हालांक‍ि बाजार में मि‍लने वाले प्रोडक्‍ट्स में काफी केम‍िकल्‍स होते हैं जो कई तरह से स्‍कि‍न काे नुकसान पहुंचाते हैं। हालांक‍ि इन दिनों सीरम, स्किन केयर का एक अहम हिस्सा बन गया है। जो त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान करता है। अगर आप सीरम का इस्‍तेमाल कर रहीं हैं तो आपको उसे लगाने का सही तरीका भी मालूम होना चाह‍िए। क्‍योंक‍ि गलत तरीका अपनाने पर त्वचा को फायदा के बजाय नुकसान पहुंच सकता है।

हर क‍िसी की त्वचा अलग होती है। किसी की ऑयली होती है, तो किसी में ड्राइनेस ज्‍यादा होती है। अपनी त्वचा के प्रकार और उसकी जरूरतों काे ध्यान में रखकर ही सीरम खरीदना चाह‍िए। स्‍क‍िन ड्राई होने पर अगर आप ऑयल-कंट्रोल सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे आपकी स्‍क‍िन को नुकसान हो सकता है। आप स्‍क‍िन स्‍पेशलि‍स्‍ट से भी कंसल्‍ट कर सकती हैं। जब भी आप चेहरे पर सीरम को लगाएं तो सादे पानी से धो लें। अगर आप फेस वॉश नहीं करेंगी तो सीरम स्किन के अंदर अब्जॉर्ब नहीं होगा। वहीं चेहरे पर जमा डस्‍ट आपकी स्‍क‍िन के ल‍िए नुकसानदायक होगा। आपको बता दें क‍ि साफ चेहरे पर लगाया गया सीरम अधिक प्रभावी होता है।

अगर आप अध‍िक मात्रा में सीरम लगाती हैं तो ये आपके पोर्स को ब्लॉक कर सकता है। बहुत से लोग सोचते हैं कि ज्यादा मात्रा में सीरम लगाने से त्वचा पर जल्दी असर दिखेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। ज्‍यादा सीरम लगाने से स्किन पर चिपचिपाहट या इरिटेशन हो सकती है। सिर्फ 2-3 बूंद सीरम ही पर्याप्त होती है। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।सीरम को अपने चेहरे पर जोर-जोर से रगड़कर लगाना आपकी स्‍क‍िन के ल‍िए घातक हो सकती है। इससे त्वचा पर खिंचाव आता है और यह डैमेज हो सकती है। सीरम को हल्के हाथों से थपथपाते हुए ही लगाना चाहिए। यह त्वचा में बेहतर तरीके से अब्‍जॉर्ब होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article