26.3 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों के लिए लॉन्‍च हुई Ducati DesertX Discovery बाइक, दमदार इंजन के साथ कीमत 21 लाख रुपये

Must read

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इटली की दो पहिया निर्माता Ducati की ओर से नई बाइक के तौर पर DesertX Discovery को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की इस बाइक में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन बाइक में मिलता है। किस कीमत पर बाइक को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Ducati DesertX Discovery बाइक

भारतीय बाजार में ऑफ रोडिंग बाइक्‍स को पसंद करने वालों के लिए डुकाटी की ओर से DesertX Discovery बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को दमदार इंजन और कई फीचर्स के साथ लाया गया है।

Ducati DesertX specifications

Ducati DesertX Discovery बाइक में कंपनी की ओर से 937 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 110 हॉर्स पावर के साथ 92 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में राइडिंग के लिए खासतौर पर ऑफ रोडिंग मोड, विली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे मोड्स को दिया गया है। बाइक को 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

Ducati DesertX Discovery Features

कंपनी की ओर से बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 21 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक, हीटेड ग्रिप, बड़ी विंडशील्‍ड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फ्रंट बुल बार प्रोटेक्‍शन, प्रोटेक्‍टिव रेडिएटर ग्रिल, इंजन गार्ड प्‍लेट, सेंट्रल स्‍टैंड को स्‍टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, बाई-डायरेक्‍शनल क्विक शिफ्टर, फुल एडजस्‍टेबल यूएसडी फ्रंट फॉर्क्‍स, केवाईबी का रियर मोनोशॉक सस्‍पेंशन और दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक के साथ स्‍पोक्‍ड व्‍हील्‍स को दिया गया है।

अधिकारियों ने कही यह बात

भारतीय बाज़ार में डुकाटी की बढ़ोतरी में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम यहाँ एडवेंचर सेगमेंट की अपार संभावनाओं को पहचानते हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल पूरे भारत में एडवेंचर के शौकीनों के दिलों पर छा जाएगी। हम एडवेंचर मोटरसाइकिलों की एक बड़ी रेंज पेश करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर समझदार भारतीय ग्राहक अपनी व्यक्तिगत सवारी शैली और ज़रूरतों से मेल खाने वाली एकदम सही डुकाटी पा सके।

डुकाटी की ओर से DesertX Discovery बाइक को एक लीटर इंजन वाली एडवेंचर बाइक के तौर पर लाया गया है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 21.78 लाख रुपये रखी गई है।

 

 

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article