आज एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ है। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से बढ़कर लिस्ट हुए हैं। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था उन्हें लाभ हुआ है। पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 47.3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 48.65 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो बीएसई पर यह 218 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर 220 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी जारी रही और यह 230 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया।
अगर आपके पास Enviro Infra का आईपीओ अलॉट होता है तो सवाल आता है कि क्या इसे अभी बेच देना चाहिए या फिर कुछ समय के लिए इसे रखना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए सही है। हालांकि, एक्सपर्ट ने इसका स्टॉपलॉस 135 रुपये तय किया है।एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आईपीओ के आखिरी दिन इसे कुल 89.90 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्यूआईबी निवेशकों ने दिखाई है। कंपनी ने आईपीओ से कुल 195 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया। इस आईपीओ में 3.87 करोड़ फ्रेश इश्यू और 52.68 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल शामिल थे।
कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि में से 181 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। कंपनी ईआईईएल मथुरा इन्फ्रा इंजीनियर्स में 30 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।