16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

EPFO New Rule: ATM से निकलेगा पीएफ का पैसा, जानें कब से लागू होगा नया नियम

Must read

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही ईपीएफओ 3.0 ला सकता है। इसके बाद ईपीएफओ के नियमों में बदलाव होगा। इस बदलाव से ईपीएफओ के करोड़ों मेंबर्स को लाभ होगा। सरकार एटीएम के माध्यम से पीएफ निकासी की सुविधा के लिए काम कर रही है। अब इसको लेकर नया अपडेट आया है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की श्रम सचिव सुमिता डावरा ने घोषणा किया है कि सरकार वर्कफोर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए आईटी सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

कहा कि उम्मीद की जा सकती है कि वर्ष 2025 से ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिले। इसके लिए सरकार काम कर रही है। ईपीएफओ की बेहतर सर्विस को लेकर उन्होंने कहा कि पीएफ प्रावधान के लिए हम आईटी सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी ईपीएफओ की सर्विस में कई सुधार किये गए हैं। इन सुधार में क्लेम में तेजी और सेल्फ क्लेम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार पीएफ से अनावश्यक प्रक्रियाओं को हटा रही है। ईपीएफओ पूरी कोशिश कर रहा है कि वह बैंकिंग सिस्टम के समान आईटी इन्फ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जनवरी 2025 से पीएफ के सिस्टम में बदलाव देखने को मिल सकता है।इसके आगे उन्होंने आईटी 2.1 संस्करण को लेकर कहा कि इसके लागू हो जाने के बाद ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे। इसके अलावा ईपीएफओ सिस्टम में कई और एडवांस सुधार देखने को मिलेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article