39.7 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

FD Interest Rate 2025 : इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए कहां निवेश पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

Must read

FD Interest Rate 2025 : फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में सुरक्षित निवेश और तय रिटर्न की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और यस बैंक (Yes Bank) सहित कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आप एफडी कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि किस बैंक में कितनी ब्याज दर मिल रही है। साथ ही, पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट योजना भी एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है।

बैंक वाइज एफडी ब्याज दरें 2025

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – 1 साल के लिए 6.60%

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – 1 साल के लिए 6.70%

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – 1 साल के लिए 6.80%

  • यस बैंक (Yes Bank) – 1 साल के लिए 7.75%

  • पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट – अधिकतम 7.5% ब्याज

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की खास बातें:

  • यह भी एफडी की तरह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है।

  • 1 से 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध।

  • ब्याज दरें 6.9% से 7.5% तक।

  • न्यूनतम निवेश ₹1000, अधिकतम की कोई सीमा नहीं।

  • 5 साल की डिपॉजिट पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

एफडी में निवेश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  1. उचित अवधि का चयन करें
    एफडी की अवधि सोच-समझकर चुनें, क्योंकि मेच्योरिटी से पहले निकासी करने पर 1% तक पेनाल्टी लग सकती है।

  2. सारा पैसा एक ही एफडी में न लगाएं
    उदाहरण के लिए, अगर आपके पास ₹10 लाख हैं, तो उन्हें 8 एफडी में ₹1 लाख और 4 एफडी में ₹50,000 के रूप में बांट सकते हैं। इससे जरूरत पड़ने पर आंशिक निकासी संभव होगी।

  3. 5 साल की एफडी से पाएं टैक्स छूट
    5 साल की टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने पर धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की कर छूट का लाभ मिलता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article