अवतार फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट पर अपडेट सामने आया है। जेम्स कैमरून ने अपनी अपकमिंग फिल्म अवतार फायर एंड ऐश से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में पेंडोरा की नई दुनिया की झलक और रहस्य देखने को मिल रहे हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है जिसको लेकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं।
- अवतार 3 पर जेम्स कैमरून का अपडेट
- पेंडोरा की नई दुनिया से आईं चार तस्वीरें
- 2025 तक रिलीज होगा फिल्म का तीसरा पार्ट
अवतार फ्रैंचाइजी के दिवानों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। पेंडोरा की दुनिया से रुबरु कराने वाले जेम्स कैमरून दर्शकों को एक बार फिर नए सफर पर ले जाने की तैयारी में हैं। फिल्म के पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। ऐसे में मेकर्स ने ‘अवतार 3’ से जुड़ी ब्रह्मांड की कुछ अद्भुत झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं।
डिज्नी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें ‘अवतार’ की नई दुनिया की नई थीम देखी जा सकती है। तस्वीरों में नावी की अलग दुनिया और एलियन वर्ल्ड दोनों को दिखाया गया है। बता दें कि ‘अवतार’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पर काम शुरु कर दिया था। फिल्म को जेम्स कैमरून और जॉन लैंडो मिलकर बना रहे हैं।