22.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

‘Gambhir अभी उस स्टेज तक नहीं पहुंचे कि कोहली को…’, खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ

Must read

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक ही मैच में गरजा, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली। इसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते रहे। इसके बाद कोहली को जमकर आलोचकों ने निशाने पर लिया हुआ हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोहली का समर्थन किया, जबकि गौतम गंभीर को अहम सलाह दी।

दरअसल, गौतम गंभीर, जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है, तब से उनका रिपोर्ट कार्ड में कुछ परफॉर्मेंस नजर नहीं आई। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद गौतम गंभीर को कोच बनाया। गंभीर की कोचिंग के दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से हार का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 1-3 से करारी शिकस्त मिली।

सिर्फ उनकी कोचिंग के दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20I और टेस्ट सीरीज जीती। भारत ने आखिरी 8 मैचों में से 6 मैच में हार का सामना किया। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब आने की वजह से गौतम गंभीर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अहम सलाह दी हैं। गौतम गंभीर के साथ क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने कहा कि हेड कोच रणनीति के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।  कैफ ने कहा कि यह शायद समझ में आता है कि गंभीर अभी तक विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव लाने के स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं,

लेकिन उन्हें सही XI चुनने में अधिक चतुराई दिखानी चाहिए थी। मोहम्मद कैफ ने गंभीर के सिलेक्शन के फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा को क्यों नहीं चुना गया?  मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को बाहर करके नहीं करनी चाहिए थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article