13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

कई समस्याओं का रामबाण इलाज है अदरक की चाय हर एक चुस्की में मिलेंगे कई फायदे

Must read

मौसम में हल्की ठंडक के साथ अब सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में मौसम में बदलाव के साथ ही सेहत पर भी असर होने लगता है। सर्दियों में अपने शरीर को गर्म रखना बेहद जरूरी है, ताकि खुद को बीमारियों और संक्रमणों से बचाया जा सके। ऐसे में इस मौसम में अदरक की चाय के गर्म कप से बेहतर कोई चीज नहीं है। बेहद स्वादिष्ट और कई पोषक तत्वों से भरपूर यह चाय आपको सर्दी में ठंडक का एहसास कराएगी।

विटामिन सी, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर अदरक से बनी चाय सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। हालांकि, इसमें दूध न मिलाने पर इसके फायदे दोगुने हो जाएंगे। ऐसे में आप इसका स्वाद बढ़ाने के लिए एक बार चाय बनाने के बाद इसमें पुदीना, शहद या नींबू मिला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं अदरक वाली चाय पीने के शानदार फायदे-

पीरियड् के दौरान होने वाला दर्द कई महिलाओं के लिए असहनीय होता है। ऐसे में आप अदरक की चाय को अपनी रूटीन में शामिल कर सकते हैं। अदरक में मौजूद कंपाउंड आपके पीरियड्स की शुरुआत में होने वाली सूजन को कम करने और को कम करने में मदद करते हैं।

अदरक की चाय पीने से फास्टिंग इंसुलिन का स्तर लेवल, हीमोग्लोबिन ए1सी और ट्राइग्लिसराइड्स कम हो जाता है, जिससे संभावित रूप से टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में हो जाता है।सर्दियों में मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे कई तरह की बीमारियां और संक्रमण आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं। ऐसे में अदरक की चाय आपके लिए एक रामबाण साबित होगी। इसमें मौजूद पोषक तत्व इम्युनिटी बूस्ट करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं।

शरीर को दुरुस्त बनाने के साथ-साथ अदरक की चाय आपके ब्रेन को भी हेल्दी बनाती है। अदरक ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन से बचाता है, जो अल्जाइमर जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों के विकास में दो प्रमुख कारक है। इस तरह यह ब्रेन फंक्शनिंग में भी सुधार करता है।बेहद कम लोग ही यह जानते होंगे कि अदरक की चाय मोशन सिकनेस से राहत दिलाने में भी मदद करती है। पुराने समय से अदरक की चाय चक्कर आना, मतली और ठंडे पसीने जैसे मोशन सिकनेस के लक्षणों को शांत करने में मदद कर सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article