HomeBREAKING NEWSGold-Silver Price: नवरात्र के पहले दिन ही चढ़ गए सोने-चांदी के दाम,...

Gold-Silver Price: नवरात्र के पहले दिन ही चढ़ गए सोने-चांदी के दाम, आज 10 ग्राम सोने की क्या है कीमत

 फेस्टिव सीजन से पहले ही सोने-चांदी जैसे कीमती धातुओं में तेजी आने के संकेत मिलते हैं। आज से नवरात्र शुरू हो गया है। नवरात्र के पहले दिन ही सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है। आज दोनों धातु अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। भारत में अक्सर त्योहार के समय सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है।

- Advertisement -
  1. गोल्ड 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
  2. चांदी 93,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

आज से नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया है। इसी के साथ फेस्टिव सीजन का भी आगाज हो गया है। नवरात्र के पहले दिन ही सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। त्योहार के सीजन में डिमांड बढ़ जाने की वजह से कीमती धातु की कीमतों में तेजी आती है।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोना 200 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। यह अभी तक का ऑल-टाइम हाई पर है। इस हफ्ते मंगलवार को गोल्ड 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत भी 200 रुपये चढ़कर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Must Read

spot_img