सरकार ने दीवाली से पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार अब योजना के तहत लोन की लिमिट 10 लाख रुपये से बढ़कर 20 लाख रुपये हो गई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाकर बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आइए इस आर्टिकल में आवेदन का पूरा प्रोसेस जानते हैं।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की लोन लिमिट बढ़ गई है।
- लोन लेकर भारतीय नागरिक अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी। इस योजना में सरकार की तरफ से बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। अब दीवाली से पहले सरकार ने योजना में बड़ा अपडेट किया है।
सरकार ने इस योजना में मिल रहे लोन लिमिट को बढ़ा दिया है। जहां पहले बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन देती थी। अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मुद्रा योजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। सरकार ने मुद्रा योजना के लिमिट में इजाफा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।