HomeBusinessAmazon-Flipkart की फेस्टिव सेल में लालच बुरा फंसा देगा आपको, खरीदारी के...

Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल में लालच बुरा फंसा देगा आपको, खरीदारी के वक्त बरतें सावधानी

नई दिल्ली। Amazon-Flipkart ने फेस्टिव सेल का एलान कर दिया है। दोनों ई-कॉमर्स साइट्स पर 27 सितंबर से फेस्टिव सेल लाइव हो रही है। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल एक्सेसरीज समेत तमाम प्रोडक्ट पर अच्छे-खासे डिस्काउंट दिए जाएंगे। ऐसे में हर किसी को सस्ते में डील ग्रैब करने की हड़बड़ी मची होगी। अगर आप चाहते हैं कि डील में कोई नुकसान न हो तो कुछ चीजें ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी मिस्टेक कर सकते हैं, जो आपको हजारों रुपये का नुकसान करवा देगी। महीनों तक लोग ऑनलाइन सेल का इंतजार करते हैं, सिर्फ और सिर्फ अच्छी बचत के लिए। अगर ऐसे में शॉपिंग के वक्त आपको चूना लग जाए तो इससे बुरी बात क्या होगी। इसलिए फेस्टिव सीजन में चलने वाली सेल के दौरान खरीदारी करते वक्त कुछ जरूरी चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Must Read

spot_img