15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

गुजरात ATS की बड़ी सफलता: देश में धमाकों की साजिश रच रहे 3 आतंकी दबोचे गए

Must read

गुजरात से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात ATS ने बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। गुजरात एटीएस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों के एक्सचेंज के लिए गुजरात आए थे। इनमें से एक आंध्र प्रदेश का है और 2 यूपी के हैं। ये तीनों किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहते थे।

गुजरात ATS का बयान सामने आया

गुजरात ATS ने बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। गुजरात ATS ने बताया, “गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए आतंकी

भारत ने जब से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को अंजाम दिया है, तब से आतंकी डरे हुए हैं और छिपकर आतंकी साजिशें रच रहे हैं। हालांकि भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं और आतंकियों की नापाक साजिशों को नाकाम कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में भी शनिवार को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दरअसल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था, इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाब में जब सुरक्षाबलों ने फायरिंग की तो उसमें 2 आतंकी मारे गए थे। बता दें कि आतंकवाद को लेकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लगातार किसी न किसी तरह से भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते ही रहते हैं। गनीमत है कि भारत की सुरक्षा जांबाज जवानों के हाथ में है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते रहते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article