21.1 C
Raipur
Saturday, December 7, 2024

हे हरि राम ये क्या हुआ सोमवार के साथ ही बदला पूरा बॉक्स

Must read

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को सिनेमाघरों में लगे हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो चुका है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपने डबल रोल के साथ ही ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया। मूवी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी।

35 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था। रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने टोटल 6 करोड़ की सिंगल डे पर कमाई की थी। अब फिल्म के सोमवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और बॉक्स ऑफिस का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। रविवार को धमाका करने वाली कार्तिक आर्यन की मूवी ने मंडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:

भूल भुलैया 2 के बाद तीसरे पार्ट को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी भी निर्देशक अनीस बज्मी ने अपने कंधों पर उठाई। फिल्म की शुरुआती कहानी भले ही डामाडोल थी, लेकिन इस मूवी का क्लाइमैक्स ही ऑडियंस को थिएटर में बांधे रखने के लिए काफी था।मूवी ने दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर राज भी किया और ‘सिंघम अगेन’ को सिंहासन के आसपास भी नहीं आने दिया। हालांकि, सिंघम अगेन को पीछे छोड़ने वाली भूल भुलैया 3 की सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर खुद ही हालत खस्ता हो चुकी है।

संडे को 6 करोड़ की कमाई करने वाली ये मूवी सोमवार को 2 करोड़ भी सिंगल डे पर नहीं कमा सकी। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को महज 1.54 करोड़ रुपए सिंगल डे पर कमाए हैं।

वर्ल्डवाइड 355.5 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 251.65 करोड़ रुपए
ओवरसीज 78 करोड़ रुपए
सिंगल डे 1.54 करोड़ रुपए

 

भूल भुलैया 3 ने अपने तीसरे वीकेंड पर टोटल 16.78 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा इस मूवी ने 18 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 251.65 करोड़ की कमाई कर ली है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article