27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

Honasa Consumer नाल्को और वेदांता के शेयरों में बड़ा एक्शन जानिए क्या रही वजह

Must read

मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे एफएमसीजी ब्रांडों का मालिकाना हक करने वाली होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। कंपनी को इन्वेंट्री करेक्शन के चलते सितंबर तिमाही में 18.57 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड लॉस दर्ज किया है।
होनासा कंज्यूमर का शेयर बीएसई पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 295.80 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर यह 19.99 फीसदी गिरकर 297.25 रुपये पर आ गया। कंपनी ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाइनिंग में बताया कि उसका सालाना आधार पर टैक्स के बाद मुनाफा 29.43 करोड़ रुपये रहा। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में होनासा कंज्यूमर का परिचालन से राजस्व 6.9 फीसदी घटकर 461.82 करोड़ रुपये रह गया।
होनासा कंज्यूमर केचेयरमैन और सीईओ वरुण अलघ का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से होनासा कंज्यूमर अपने डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “इस तिमाही में हमने शीर्ष 50 शहरों में सुपर-स्टॉकिस्ट से सीधे वितरकों में बदलाव की दिशा में रणनीतिक कदम उठाए हैं। इस बदलाव ने हमारे राजस्व और मुनाफे को प्रभावित किया है, जिससे मामाअर्थ के लिए मंदी आई है।”
चीन के हालिया घटनाक्रम से आज मेटल स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। नाल्को लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड और हिंडाल्को लिमिटेड जैसे कंपनियों के शेयरों में करीब 12 फीसदी तक का उछाल आया है। दोपहर करीब नाल्को के शेयर 11.34 फीसदी उछाल के साथ 244.81 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, हिंडाल्को में 5.28 तेजी आई और यह 660.50 रुपये पर था। अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड 4.30 फीसदी तेजी के साथ 452.05 पर ट्रेड कर रही थी।
चीन ने एलान किया है कि कि एल्युमीनियम और कॉपर उत्पादों के लिए निर्यात कर छूट 1 दिसंबर, 2024 से वापस ले ली जाएगी। अभी तक चीन में एल्युमीनियम और कॉपर के निर्यात पर 13 फीसदी टैक्स छूट मिलती है। इस फैसले के चलते शुक्रवार को एलएमई एल्युमीनियम की कीमतें शुक्रवार को 8.5 फीसदी तक बढ़ गई थीं, जो 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ खत्म हुईं।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article