को अपना गुरु और बेस्ट फ्रेंड मानने वाले शांतनु नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने रतन टाटा को याद करते हुए लिखा कि इस दोस्ती ने अब मुझमें जो खालीपन छोड़ दिया है उसे भरने की कोशिश में मैं अपनी पूरी जिंदगी बिताऊंगा। आइए पढ़ते हैं कि कैसे रतन टाटा के दोस्त बन गए।
- साल 2014 में हुई थी दोनों की मुलाकात।
- शांतनु के विचार से प्रभावित हुए थे रतन टाटा।
- रतन टाटा और शांतनु का कोई पारिवारिक संबंध नहीं।
दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद प्रमुख रतन टाटा का बुधवार रात को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूरा देश उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है।
वहीं, पिछले कुछ सालों से उनके साथ साये की तरह दिखने वाले शांतनु नायडू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।