27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

कैसे करें कार की लेदर सीट को मेंटेन, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानियां

Must read

कार को मेंटेन रखना बहुत जरूरी होता है। कार को मेंटेन रखने से उसकी परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहती है। इसके साथ ही उसके सभी पार्ट सही से काम करते हैं। बहुत से लोग सिर्फ कार की परफॉर्मेंस अच्छी बनाए रखने के लिए करते हैं तो कुछ लोग उसे बाहर से अच्छा दिखाने के लिए मेंटेन करके रखते हैं। इस चक्कर में वह कार में लगी हुई लेदर सीटों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह वह जल्दी खराब हो जाते हैं और उन्हें बदलावा पड़ता है। जिसकी वजह से आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है। इस चीज को देखते हुए हम यहां पर आपको लेदर सीट मेंटेन रखने के फायदे के बारे में बता रहे हैं।

लेदर की सीटों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उनकी नियमित सफाई करना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो वह जल्द ही खराब हो सकती हैं। नियमित देखभाल नहीं करने पर लेदर सीटों पर क्रैक भी पड़ सकते हैं।कार की लेदर सीटों को मेंटेन रखने के लिए आप लेदर सीट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप की सीटों को नया जैसा बना सकते हैं। वहीं, यह कार की लेदर सीटों को बहुत ही अच्छे तरीके से क्लीन कर देता है।

कार की लेदर सीटों को साफ करने के लिए उसके आसपास की जगहों को सही से वैक्यूम करें। वैक्यूम करने से धूल और गंदगी को हटाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही अगर सीटों में दरार आ गई है तो वहां पर पड़े हुए धूल निकल जाते हैं। जिसकी वजह से सीट और अच्छे से साफ हो जाती है।कार की लेदर सीटों को क्लीन करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कार की सीटों को तब तक साफ करें जब तक सही से वह क्लीन न हो जाएं। इससे सीट को साफ करने के बाद लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें और उसे सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से सीट की दरारें आपस में जुड़ सी जाती है और वह नए जैसे लगने लगते हैं।

  • अगर आपकी कार में लेदर सीटें लगी हुई है तो उसे सूरज की रोशनी में पार्क करने से बचें। दरअसल सूरज की रोशनी से कार की लेदर सीट पर बुरा असर पड़ता है।
  • कार की लेदर की सीटों को मेंटेन रखने के लिए आप सीट का कवर ले सकते हैं। इससे वह सुरक्षित रहने के साथ ही उसपर जल्दी क्रैक भी नहीं आने देती है और गंदगी से भी बचाती है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article