बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लुक्स और धांसू डांस मूव्स के लिए फेमस एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2024 में आई फिल्म फाइटर में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. इस मूवी में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. वहीं, अब साल 2025 में उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके लव लाइफ, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
बता दें कि ऋतिक रोशन अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. पिछले तीन साल से एक्टर अपने से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने अभी शादी नहीं की है. इससे पहले सुजैन खान से तलाक को लेकर भी ऋतिक काफी चर्चाओं में रहे थे. साल 2025 ऋतिक रोशन के लिए काफी शानदार होने वाला है. इस साल उनकी कुल चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
अगस्त में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ है. ऋतिक के साथ इसमें कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कुछ दिन पहले ‘कृष 4’ पर भी बड़ा अपडेट सामने आया था. मूवी की लगभग शूटिंग पूरी कर ली गई है. ये भी इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा 17 जनवरी को ‘द रोशन्स’ भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. साथ ही अल्फा मूवी भी इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.
बता दें कि रियल लाइफ में ऋतिक रोशन काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. ऋतिक रोशन 2745 करोड़ रुपए के इकलौते मालिक हैं. वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर विज्ञापन से भी कमाई करते हैं. सालाना कमाई की बात करें, तो वो 270 करोड़ की अच्छी-खासी कमाई करते हैं. एक्टर दो लग्जरी अपार्टमेंट्स के मालिक हैं. इनकी कीमत करीब 97.50 करोड़ है.