ताजमहल में बंदरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। पर्यटकों को काटने के साथ ही उनका सामान भी छीन रहे हैं। इससे निपटने के लिए आगरा पुलिस संसद भवन व राष्ट्रपति भवन की तरह ताजमहल के आसपास लंगूर की आवाज निकालने में माहिर व्यक्तियों को तैनात करेगी। दिल्ली से इन्हें बुलाकर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ताजमहल पर बंदरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। बंदर उत्पात मचाने के साथ पर्यटकों को काट रहे हैं। उन्हें भगाने को संसद भवन की तरह ताजमहल के आसपास लंगूर की आवाज निकालने में माहिर व्यक्तियों को तैनात किया जाएगा। वह लंगूर की वेशभूषा में रहेंगे। इसके लिए दिल्ली से उन्हें आगरा बुलाकर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
ताजमहल पर इन दिनों बंदरों की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। सुबह से शाम तक पूर्वी व पश्चिमी गेट के रास्ते, दशहरा घाट पर बंदरों के झुंड के झुंड रहते हैं। पर्यटकों से यह खाने-पीने का सामान छीनकर ले जाने के साथ उन्हें काट भी रहे हैं। ताजमहल के पूर्वी गेट के समीप स्थित पूर्वी गेट नाले की पुलिया पर बंदर ने महिला पर्यटक को काट लिया था।