15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

‘महाभारत बना तो लूं लेकिन…’ Aamir Khan को क्यों सता रहा है डर, सालों से अटका है ड्रीम प्रोजेक्ट

Must read

साल 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के साथ टक्कर लेने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इसकी वजह फिल्म की कहानी से ज्यादा, आमिर खान का ‘असहिष्णुता’ वाला बयान था। इस बयान की वजह से लोगों में खासी नाराजगी थी, जिसकी वजह से एक्टर के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया था।

आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही स्क्रीन से गायब हैं। वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हालांकि, एक ऐसी भी फिल्म है जिसे वह बनाना चाहते हैं, लेकिन डर की वजह से मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना नहीं पा रहे हैं। उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘महाभारत’। हाल ही में खुद आमिर खान ने बताया कि वह आखिरकार ‘महाभारत’ को बनाने से क्यों डर रहे हैं।

बॉलीवुड में जब कोई ट्रेंड शुरू होता है, तो अधिकतर फिल्ममेकर एक ही नक्शे कदम पर चलने लगते हैं। अब यही देख लीजिए, ओम राउत की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद अब ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ जल्द ही ‘रामायण’ लेकर आएंगे। इसके अलावा आमिर खान का भी ‘महाभारत’ बनाने का प्लान चल रहा है, लेकिन वह बहुत ज्यादा डरे हुए हैं।

आमिर खान ने ये भी बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर कब काम करेंगे, इसका अंदाजा उन्हें नहीं है, लेकिन उनके जेहन में इस फिल्म को लेकर हमेशा आइडिया चलता है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता की ये होगा कि नहीं होगा, लेकिन ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिस पर मैं काम करना चाहता हूं, तो देखते हैं क्या होता है”।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल ‘सितारे जमीं पर’ में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ पहली बार जेनेलिया डीसूजा दिखाई देंगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article