बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर शामिल होता है। अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। साल खत्म होने तक एक बार फिर से मलाइका का नाम लाइमलाइट में आ गया है, क्योंकि 2024 को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है।
इस पोस्ट में उनका दर्द झलका है और इशारों ही इशारों में उन्होंने एक्टर अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप और पिता के निधन पर रिएक्ट किया है। आइए एक नजर मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं। बीता साल 2024 मलाइका अरोड़ा के काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। खास तौर पर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से वह चर्चा में रही हैं। अब 2024 के अपने अनुभव को मलाइका ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल
पर एक स्टोरी के जरिए साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- मैं साल 2024 से नफरत तो नहीं करती हूं। लेकिन ये अन्य सालों की तुलना में मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। इस दौरान मैंने काफी चुनौतियों भरा सफर भी तय किया है। इस साल मुझे ये सीख मिली है कि लाइफ किसी भी पल पलक झपकते ही बदल सकती है। तुमने मुझे ये सीखाया है कि खुद पर भरोसा कितना जरूरी है।
मेंटल, फिजिकल हेल्थ और इमोशन कितने मायने रखते हैं। मेरे साथ जो भी कुछ हुआ, उसके पीछे की वजह को जानने की पूरी कोशिश करूंगी। इस तरह से मलाइका अरोड़ा ने साल 2024 में अपने साथ, जो कुछ भी हुआ। उस पर विस्तार से बात की है। बता दें कि ये साल उनके लिए एक बुरे सपने की तरह गुजरा है।