30.1 C
Raipur
Thursday, May 8, 2025

IDBI JAM भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Must read

बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईडीबीआई बैंक की ओर से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 676 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 मई से स्टार्ट हो गई है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके स्वयं ही आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 20 मई 2025 तय की गई है।

योग्यता एवं मापदंड

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 मई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘नगर सुराज संगम’ कार्यशाला का किया शुभारंभ, विकास की रणनीति पर होगा मंथन

ऐसे करें अप्लाई

  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://ibpsonline.ibps.in/idbiamapr25/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा करें।
  • हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1050 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article