26.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

सर्दियों में सुबह जल्दी उठने में हो रही है मुश्किल, तो इन टिप्स से बनाएं इस काम को आसान

Must read

सर्दी में सुबह के समय कंबल की गर्माहट छोड़कर बाहर निकलने का भला किसका मन करता है। इसके कारण अक्सर सर्दी के दिनों में सुबह उठने में देर हो जाती है, जिसकी वजह से पूरे दिन का रूटीन बिगड़ जाता है। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स  बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप सर्दी के मौसम में सुबह जल्दी उठने की जंग पर फतह हासिल कर सकते हैं। साथ ही, इन टिप्स की मदद से आपकी प्रोडक्टिविटी में भी इजाफा होगा।

हर रात एक ही समय पर सोने और उठने की कोशिश करें। इससे आपका शरीर एक निश्चित स्लीप साइकिल में ढल जाएगा। ज्यादातर वयस्कों को रात में 7-9 घंटे की नींद की जरूरत होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप भरपूर नींद ले और इस दौरान नींद में कोई खलल न पड़े।स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर से निकलने वाली नीली रोशनी आपकी नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सोने से कम से कम एक घंटा पहले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का इस्तेमाल बंद करें। इससे आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार होगा।

सोते समय आपके बेडरूम में अंधेरा और शांत होनी चाहिए। इससे आपको सोने में मदद मिलेगी और आपकी सेहत को भी काफी फायदा मिलेगा। अंधेरे में मेलाटोनिन हार्मोन ज्यादा रिलीज होता है, जिससे नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और आप सुबह फ्रेश महसूस करते हैं।सुबह उठकर आप क्या करना चाहते हैं, इसका एक लक्ष्य तय करें। इससे आपके दिमाग को संदेश मिलेगा कि आपको सुबह जल्दी उठना है। साथ ही, कोई ऐसी एक्टिविटी करें, जिससे आपके दिमाग को अच्छा महसूस हो। यह रिवॉर्ड सिस्टम की तरह काम करता है, जिससे आपका दिमाग बार-बार इस एक्टिविटी को करने के लिए आपको प्रेरिरत करता है।

अलार्म को बिस्तर से कुछ दूरी पर रखें, ताकि आपको उसे बंद करने के लिए उठना पड़े। इससे आपकी नींद खुल जाएगी और आप आलस नहीं कर पाएंगे।सुबह की रोशनी आपके शरीर को यह संकेत देती है कि दिन शुरू हो गया है। इससे आपकी नींद खुलेगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे। अगर हो सके, तो सुबह के समय सूरज की रोशनी में कुछ समय बिताएं और अपने घर के खिड़की-दरवाजे खोलें, ताकि घर के अंदर भी रोशनी आए।हर सुबह एक ही रूटीन को फॉलो करें, जैसे कि योग, एक्सरसाइज या मेडिटेशन करना। इससे आपको सुबह उठने के बाद क्या करना है, यह सोचने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article