27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

सर्दी के मौसम में आप भी होंठ फटने की समस्या से हैं परेशान तो ऐसे रखें खयाल

Must read

सर्दी का मौसम बहुत ही सुहावना और अधिकतर लोगों का फेवरेट मौसम है. इस मौसम में खाने-पीने की एक से बढ़कर एक चीजें मिलती है और साथ ही बॉडी को हेल्थी बनाने का भी मौसम होता है. इस मौसम की जहां बहुत सी खूबियां हैं, वहीं स्किन, लिप्स dryness की समस्या बहुत आम होती है. बहुत से लोग होंठ फटने की समस्या से बहुत परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान घरेलू tips बताएंगे जिससे आप ठंड में अपने लिप्स को ड्राई होने से बच सकते हैं.

नारियल तेल लगाएं

सर्दियों में होंठ फटने की समस्या से बचने के लिए होंठों में नारियल तेल apply करें. इसमें मॉश्चराइजर एजेंट मौजूद होते हैं, जो होंठो को फटने नहीं देते.

घी लगाएं

रात में सोने से पहले घी से हल्के हाथों से होंठो की मालिश करें. इससे होंठ नहीं फटते और गुलाबी भी होते हैं.

ताजी मलाई

होंठो पर ताजी मलाई लगाने से भी होंठ फटने की समस्या नहीं होती है. रोजाना मलाई से होंठो की हल्की मालिश करें और देखें कमाल.

शहद लगाएं

जिस तरह शहद हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है उसी तरह ये हमारे होंठो के लिए बहुत अच्छा होता है.शहद भो होंठो की त्वचा को नेचुरली मॉश्चराइज करता है.

पानी पिएं

ठंड का मौसम में अक्सर लोग पानी पीना कम कर देते हैं.इसकी वजह से स्किन dryness की समस्या आम हो जाती है. इसलिए होंठो को dry होने बचाने के लिए खूब पानी पिएं.

लिप बाम लगाएं

ठंड में होंठो को फटने से बचाने के लिए दिन में तीन से चार बार लिप बाम लगाएं. आप चाहें तो घर में बना लिपबाम भी use कर सकते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article