27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

अगर काम में चाहिए सफलता तो ऑफिस में follow करें ये

Must read

वास्तु शास्त्र में हर समस्या से निपटने के उपाए बताए गए हैं. इन बदलावों को करने से आपको अपने जीवन में कई तरह के शुभ और सकारात्मक बदलाव महसूस होते हैं. आज के आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत काम का होगा जो मेहनत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते लेकिन सफलता नहीं मिलती है या अपेक्षा से कम मिलती है. तो चलिए जानते हैं इन उपायों को,जो तरक्की दे सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप ऑफिस में काम कर रहे हों तो, आपका मुंह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. ऑफिस सीटिंग में यह दिशा श्रेष्ठ मानी गई है. पश्चिम दिशा में भी मुंह कर सकते हैं. इससे तरक्की मिलती है.

अगर, आप चाहते हैं कि आपको काम में सफलता मिले तो कभी भी अपनी डेस्क के नीचे डस्टबिन न रखें. डस्टबिन से निगेटिविटी बढ़ती है. अगर, डस्टबिन डेस्क के नीचे है तो हटा दें. उसे दूर कहीं रख दें. हां, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी डेस्क के नीचे, आस-पास कोई चीज बिखरी न हो.

आप चाहते हैं कि आपको तरक्की मिले तो ऑफिस डेस्क पर बांस के पौधे या फिर मनी प्लांट को रखें. ये सकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करते हैं. इन्हें देखकर आपको पॉजीटि​विटी का अहसास होता है. कभी भी सूखे पौध न रखें. ये निगेटिविटी को दर्शाते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article