दीवाली हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं जिन्हें खाने से लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं। ऐसे में स्वादिष्ट व्यंजनों को देख कई बार लोग ओवरईटिंग कर लेते हैं जिससे एसिडिटी की समस्या होने लगती है। ऐसे में आप इन घरेलू उपायों से राहत पा सकते हैं।
- फेस्टिव सीजन में तरह-तरह पकवान खाने को मिलते हैं।
- अपने खाने के शौक की वजह से लोग अक्सर एसिडिटी का शिकार हो जाते हैं।
- ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से इससे तुरंत राहत पा सकते हैं।
देशभर में आज दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। रोशनी का यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है। त्योहारों का यह सीजन बेहद मजेदार होता है। रोज की भागदौड़ से ब्रेक लेकर लोग अक्सर अपनों के साथ सुकून के कुछ पल बिताते हैं और ढेर सारे पकवानों का लुत्फ भी उठाते हैं।
फेस्टिव सीजन में खानपान का दौर तो लगातार जारी ही रहता है। इस दौरान कई तरह के मीठे-नमकीन व्यंजन बनाए जाते हैं, जिसे खाकर मन को तो तृप्ति मिल जाती है, लेकिन अक्सर सेहत का मिजाज बिगड़ जाता है। फेस्टिव सीजन में अक्सर ओवरईटिंग और अनहेल्दी स्नैकिंग की वजह से एसिडिटी की समस्या हो जाती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, तो से आपको तुरंत राहत दिलाएंगे और आपकी खुशी के रंग में भंग नहीं पड़ने देंगे।