21.7 C
Raipur
Tuesday, February 4, 2025

‘वो 22 साल वाले अंदाज में….’ Mohammed Shami की फिटनेस पर खुलकर बोले Arshdeep Singh, बताया कब करेंगे वापसी

Must read

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का और इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20I मैच में उन्हें भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20I मैच में 7 विकेट से रौंदा और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में शमी को नहीं चुने जाने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वह फिट नहीं हैं। इस पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया हैं।

दरअसल, स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने फैंस को ये यकीन दिलाया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी फिट हैं।  अर्शदीप सिंह ने 33 साल के शमी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि वह युवा गेंदबाज की तरह बॉलिंग कर रहे हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में शमी की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहल मोहम्मद शमी को नेट्स पर बॉलिंग करते हुए देखा गया, जहां वह स्टंप को अपना टारगेट बना रहे थे, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया, जिससे हर कोई हैरान रहा। सूर्या ने शमी को लेकर कहा कि शमी का कमबैक में अभी थोड़ा समय लगेगा। वहीं, प्रैक्टिस मैच में शमी को पैर पर पट्टी बांधे देखा गया था। बता दें कि शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 में खेला था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article