‘टूटा है गाबा का घमंड, जीत गया है भारत…’, आपको ले चलते हैं फ्लैशबैक में, जब 2021 में ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर असंभव को संभव कर दिया था।ब्रिस्बेन का गाबा टेस्ट, जिसकी दुहाई दुनिया में दी जाती है। गाबा की उछाल पिच, मुंह पर पड़ने वाली गेंद और 31 साल का अजेय रिकॉर्ड… जहां ऑस्ट्रेलिया को तीन दशक से कोई भी टीम नहीं हरा पाई थी, तो वहीं, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने ये मैच जीतकर इतिहास रच दिया था।
उस वक्त भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम किसी अस्पताल के वॉर्ड से कम नहीं था, जहां हर दूसरा खिलाड़ी चोटिल था। पहले मैच में मोहम्मद शमी को चोट लगी, दूसरे में उमेश यादव चोटिल हो गए।तीसरे मैच में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए। विराट कोहली निजी कारण के चलते घर जा चुके थे। ईशांत शर्मा भी चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाए। इसके बाद प्लेइंग-11 में शामिल होने वाले अहम प्लेयर्स के बिना उतरी टीम ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी।
गाबा मैदान में उस दिन भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन का नाम शामिल रहा। बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज लीड बॉलर थे। बता दें कि 19 जनवरी 2021 को गाबा में IND VS AUS चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की। पहले बैटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम ने की और 369 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत 336 रन तक पहुंचा और ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की लीड मिली और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए और फिर भारत को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
भारत की ऐतिहासिक जीत को 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी टीम इंडिया और फैंस इस जीत को याद करते ही गर्व महसूस करते हैं। एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर हराने के लिए भारतीय टीम तैयार हैं।पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है, जहां 2021 भारतीय गाबा टेस्ट की जीत के 6 प्लेयर्स इस बार 2024 टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं उनके नाम।
2021 गाबा टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल ने भारत की बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने निचले क्रम में अहम रन बनाए थे। मयंक अग्रवाल ने उस टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से 38 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे। हालांकि, वह काफी समय से भारत की नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें ब्रिस्बेन 2024 टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली।गाबा टेस्ट 2021 में भारतीय टीम के अहम प्लेयर्स के चोटिल होने के चलते टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिला था। बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से उन्होंने मैच में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने डेब्यू मैच में कुल 3 विकेट चटकाए थे। अब ब्रिस्बेन टेस्ट 2024 में टी नटराजन की कमी खलेगी।
शार्दुल ठाकुर ने गाबा टेस्ट 2021 में भारत की जीत में बैट और बॉल दोनों से अहम योगदान दिया था। पहली पारी में शार्दुल ने बैट से 115 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए थे, जबकि उन्होंने पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 2 रन निकले थे, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। उन्हें बिस्बेन 2024 टेस्ट में मिस किया जाएगा।