15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

IND vs AUS: Jasprit Bumrah ने ड्रामेबाज अंदाज में ख्‍वाजा का किया शिकार, इस साल ‘स्‍पेशल फिफ्टी’ जड़ रचा इतिहास

Must read

एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट में बर्थडे ब्‍वॉय जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा को कप्‍तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने एक खास कीर्तिमान भी अपने नाम किया। बुमराह ने इस साल टेस्‍ट में स्‍पेशल फिफ्टी जड़ दी है।

दरअसल, उस्‍मान ख्‍वाजा का विकेट लेते ही बुमराह इस साल टेस्‍ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने 2024 में अब तक खेले 11 टेस्‍ट की 21 पारियों में 15.20 की औसत और 2.96 की इकॉनमी से 50 शिकार किए हैं। बुमराह ने पहले ख्‍वाजा को परेशान किया और फिर पहली स्लिप पर रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया। गेंद ख्‍वाजा के बल्‍ले का किनारा लेकर भारतीय कप्‍तान के हाथों में समा गई।

जसप्रीत बुमराह: 50 विकेट

रविचंद्रन अश्विन: 46 विकेट

शोएब बशीर: 45 विकेट

गस एटकिंसन: 44 विकेट

रवींद्र जडेजा: 44 विकेट

एक कैलेंडर वर्ष में 50+ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

74 विकेट: कपिल देव (1979)

75 विकेट: कपिल देव (1983)

51विकेट: जहीर खान (2002)

50 विकेट: जसप्रीत बुमराह (2024)

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article