यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना चर्चा का विषय बन गया है। क्रिकेट जगत में यह बहस हो छिड़ गई है कि आखिर गलती किसकी थी, विराट की या जायसवाल की। अब इस पर सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है। सुनील गावस्कर ने कहा कि यह रन हो सकता था, अगर कोहली चाहते तो। सुनील गावस्कर ने बताया कि कोहली विकेटों के बीच तेज से रन लेने के लिए जाने जाते हैं।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे कि एक गलती की वजह से वह 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह घटना घटी।
बोलैंड की गेंद पर जायसवाल ने मिड-ऑन पर ड्राइव किया और रन लेने के लिए निकल पड़े। कोहली गेंद पर नजर रख रहे थे और क्रीज के पास थे, हालांकि जायसवाल अपनी क्रीज से बहुत आगे निकल आए थे। कमिंस ने गेंद को विकेटकीपर की तरफ थ्रो फेंका और कीपर ने गिल्लियां बिखेर दीं। जायसवाल ने वापस लौटने की भी जहमत नहीं उठाई। निराश होकर लौट रहे जायसवाल ने ऐसा इशारा किया कि यह विराट की कॉल थी।