26.1 C
Raipur
Friday, January 30, 2026
- Advertisement -

IND vs ENG: कटक में अचानक से रुक गया मैच, स्टेडियम से बाहर गए खिलाड़ी, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Must read

भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अचानक रुकावट आ गई और खिलाड़ी बाहर चले गए। ऐसा भारतीय पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ। इस ओवर की पहली ही गेंद फेंकी गई थी कि मैच रोक दिया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल अंपायर से बात करते हुए नजर आए और फिर बाहर चले गए।

- Advertisement -

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बाराबटी स्टेडियम की फ्लट लाइड्स अचानक से बंद हो गई। एक पोल की कुछ लाइट्स बंद हो गईं जिससे अंधेरा बढ़ गया और गेंद को देखने में परेशानी होने लगी। इसी कारण मैच को रोका गया और खिलाड़ी बाहर चले गए।

फैंस ने चलाई लाइट्स

ये मैच लंबे समय तक रुका रहा। इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों ने शानदार काम किया और अपने मोबाइल फोन की लाइट ऑन कर दी। हालांकि, ये मैच शुरू करने के लिए काफी नहीं था, लेकिन दर्शकों ने इस काम से सभी का दिल जीत लिया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चर्चा करते नजर आए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान निराश दिखे। रोहित को फॉर्म की तलाश है और वह इस मैच में लय हासिल करते हुए नजर आ रहे थे. ऐसे में इस ब्रेक के कारण लय टूटना रोहित को पसंद नही आया। इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है।

व्यवस्था पर उठे सवाल

इसी कारण स्टेडियम की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। किसी भी मेजबान के लिए इंटरनेशनल मैच में इस तरह की समस्या आना काफी खराब माना जाता है। बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है और ऐसे में इस तरह की समस्या आना बोर्ड की छवि को धूमिल करता है।

तकरीबन आधे घंटे के बाद मैच शुरू हुआ। जिस फ्लड लाइट्स के बल्ब खराब थे उसे ठीक किया गया और फिर दोबारा मैच शुरू हुआ और खिलाड़ियों ने मैदान पर वापसी की। हालांकि, इस दौरान फैंस निराश नजर आए। एक बार जब मैच शुरू हुआ तो उनकी जान में जान आई।

मैच भारतीय समयानुसार तकरीबन सवा छह बजे रुका था और फिर छह बजकर 50 मिनट पर दोबारा शुरू हुआ। फैंस खिलाड़ियों को देख खड़े हो गए। रोहित ने इसके बाद कुछ समय लिया क्योंकि वो चाहते थे कि दर्शक बैठ जाएं। आते ही रोहित ने साकिब महमूद की गेंद पर चौका मारा।

More articles

Latest article