20.1 C
Raipur
Saturday, December 20, 2025

IND vs SA: भारत ने सीरीज जीतकर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, नया इतिहास रचा

Must read

IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पांचवें टी20 मैच में 30 रनों से हरा दिया और इसी के साथ टीम ने सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज कर ली। भारत ने हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत 231 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अफ्रीकी टीम 201 रन ही बना पाई। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब उसने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतते ही खास कमाल कर दिया।

भारतीय टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर यह 9वीं लगातार बाइलेटरल सीरीज जीत है। भारत ने यह सभी सीरीज 2022 से लेकर साल 2025 तक जीती हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 से लेकर साल 2010 तक अपने घर पर T20I क्रिकेट में लगातार 8 बाइलेटरल सीरीज जीती थीं। तीसरे नंबर पर भी भारतीय टीम मौजूद है और उसने साल 2019 से लेकर 2022 तक T20I में घर पर 7 बाइलेटरल सीरीज जीती हैं।

हार्दिक पांड्या ने लगाया दमदार अर्धशतक

भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे और इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे तिलक वर्मा ने 73 रनों का योगदान दिया। बाद में निचले क्रम पर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने 25 गेंदों में कुल 63 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से टीम 231 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही।

ICC T20 Rankings: अभिषेक शर्मा कायम, तिलक वर्मा ने मारी छलांग, सूर्यकुमार यादव Top 10 से बाहर होने के करीब

वरुण चक्रवर्ती ने झटके चार विकेट

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने जरूर 65 रन बनाए, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए और टीम 201 रन बना पाई। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर्स में 53 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article