मलयालम एक्टर दिलीप शंकर की मौत हो गई है। उनका शव रविवार को तिरुवनंतपुरम के वनरोस जंक्शन स्थित एक निजी होटल में मिला है। एक्टर की मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर एक सीरियल की शूटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम में थे और उन्होंने वहीं पर चार दिन पहले होटल का एक कमरा किराए पर लिया था।
दिलीप शंकर को पिछले दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं देखा गया था और जब उनके को-वर्कर ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो एक्टर से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया। इसके बाद को-वर्कर को पूछताछ के लिए होटल जाना पड़ा। जब होटल के स्टाफ ने दरवाजा खोला, तो उन्हें दिलीप का शव मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।