24.6 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

India Next Match: सेमीफाइनल से पहले एक मैच और खेलेगी टीम इंडिया, नहीं पता तारीख तो अभी कर लें नोट

Must read

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में चल रही है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।

दो मैचों में जीत हासिल कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बीते दिन 5 विकेट से मात दी और इसके साथ ही कीवी टीम और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब रोहित की सेना का अगला मैच कब, कहां और किस टीम के साथ होगा, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच कब?

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े मैच में 6 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच से पहले लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

कितने बजे से खेला जाएगा India vs New Zealand का मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटा पहले टॉस का सिक्का उछाला जाएगा।

India’s Semi Final Match किस टीम से होगा?

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का सेमीफाइनल मैच किस टीम के साथ होगा, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद पता चलेगा। अभी भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट (+0.863) के साथ टॉप पर है।

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया का सामना ग्रुप-बी की नंबर-2 पर रहने वाली टीम के साथ होगा। वहीं, अगर भारत ये मैच हारता है तो उसका सामना सेमीफाइनल में अंक तालिका में ग्रुप-बी के टॉप की टीम के साथ होगा।

कहां देख सकते हैं India vs New Zealand Live Streaming?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टर ऐप पर देख सकते हैं, जबकि टीवी पर लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article