25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

IPL 2025: मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर पेंच फंसा, BCB अधिकारी के बयान से बढ़ी दुविधा

Must read

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है, जिनकी शुरुआत 17 मई से होगी। इस बीच कई विदेशी खिलाड़ी, जो आईपीएल सस्पेंड होने पर अपने देशों लौट गए थे, वापस नहीं आ रहे हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क का नाम भी शामिल है। उनकी जगह टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था, लेकिन अब उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है।

मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि मुस्ताफिजुर को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यूएई में बांग्लादेश टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के अधिकारियों ने उनसे या मुस्ताफिजुर से कोई संपर्क नहीं किया है। वे इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि मुस्ताफिजुर आईपीएल खेल सकते हैं, लेकिन साथ ही उन्हें देश के लिए भी खेलना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुस्ताफिजुर को आईपीएल खेलने की अनुमति दी गई, तो इसी तर्ज पर उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के खिलाड़ियों रिशाद हुसैन और नाहिद राणा को खेलने की अनुमति देनी होगी, ताकि किसी को भी बोर्ड पर सवाल उठाने का मौका न मिले।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल लीग स्टेज के अंतिम तीन मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हैं। टीम ने अभी तक 11 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 13 अंक जुटाए हैं, और प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर है। ये तीन मुकाबले उनके प्लेऑफ में पहुंचने के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article