17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

Jio ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, घटा दी इन दो पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी

Must read

भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने सबसे अफोर्डेबल 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बड़े बदलाव किए हैं। ये वो डेटा वाउचर हैं जिन पर ज्यादातर रिलायंस जियो ग्राहक अपने शॉर्ट-टर्म में डेटा की जरूरतों के लिए निर्भर रहते हैं। 19 रुपये वाले वाउचर की कीमत कुछ महीने पहले तक 15 रुपये हुआ करती थी, जबकि 29 रुपये वाला वाउचर 25 रुपये में आता था। इस साल की शुरुआत में टैरिफ बढ़ोतरी ने इन वाउचर की कीमत बढ़ा दी है और इससे जियो को एवरेज रेवेन्यू पर यूजर के आंकड़े बढ़ाने में मदद मिलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बदलाव किया है। 19 रुपये वाले वाउचर की वैलिडिटी पहले यूजर के बेस एक्टिव प्लान जितनी ही होती थी। उदाहरण के लिए, अगर यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की बची हुई थी,

तो ये 19 रुपये वाला डेटा वाउचर भी 70 दिनों तक या डेटा के पूरी तरह इस्तेमाल होने तक काम करता था। लेकिन, अब इसे बदलकर 1 दिन कर दिया गया है। यानी 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की नई वैलिडिटी 1 दिन है। ऐसा ही 29 रुपये वाले डेटा वाउचर के साथ भी किया गया है।

इसकी वैलिडिटी भी यूजर के बेस एक्टिव प्लान जितनी ही होती थी। अब रिलायंस जियो के 29 रुपये वाले डेटा वाउचर में 2 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी। इन प्लान की वैलिडिटी में जियो द्वारा हाल ही में किए गए बदलाव टेलीकॉम कंपनी के अपने ग्राहकों से ज्यादा कमाने के प्रयासों को दिखाते हैं। जबकि ग्राहक प्रभावी रूप से वही कीमत चुका रहे हैं और उन्हें उतना ही डेटा मिल रहा है। वैलिडिटी में कमी का मतलब है कि ये है जब भी उन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होगी, उन्हें फिर से रिचार्ज करना होगा, भले ही वे पहली बार वाउचर से डेटा का पूरा इस्तेमाल न कर पाएं हों। यानी एक तरह से माना जाए तो इसमें ग्राहकों का ही घाटा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article