21.1 C
Raipur
Saturday, December 7, 2024

Jio-Airtel की फूल रही सांसें: तेजी से बढ़ रहे BSNL के यूजर्स, जानिए Jio, Airtel और Vi के कितने करोड़ कस्टमर हुए कम

Must read

BSNL: जुलाई महीने में सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से तीनों टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स में काफी कमी आई है. तीनों कंपनियों ने सितंबर महीने में करीब 1 करोड़ यूजर्स खो दिए हैं.वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के यूजर्स में बढ़ोतरी हुई है. बीएसएनएल अपने यूजर्स को दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते प्लान ऑफर कर रही है. यही वजह है कि बीएसएनएल के यूजर्स बढ़े हैं और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स घटे हैं.

रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद सितंबर महीने में जियो, एयरटेल और वीआई ने कुल 1.1 करोड़ यूजर्स खो दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा यूजर्स मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने खोए हैं.जियो ने सितंबर महीने में 79.69 लाख यूजर्स खो दिए हैं. वहीं, एयरटेल ने 14.34 लाख यूजर्स खो दिए हैं. इसके अलावा वीआई ने भी अपने 15.53 लाख यूजर्स खो दिए हैं.

प्राइवेट टेलीकॉम द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को काफी फायदा हुआ है. सितंबर में 8.49 लाख नए यूजर्स बीएसएनएल से जुड़े हैं.इसके बाद बीएसएनएल यूजर्स की संख्या 9.18 करोड़ पहुंच गई है. आपको बता दें कि मोबाइल टैरिफ के दौरान रिचार्ज प्लान की कीमत में 10 से 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी.

पिछले तीन महीने में 65 लाख से ज्यादा यूजर्स बीएसएनएल से जुड़े हैं. बीएसएनएल जल्द ही देशभर में अपनी 4जी सर्विस भी शुरू करने जा रही है. इतना ही नहीं बीएसएनएल 5जी नेटवर्क पर भी काम कर रही है. इसके अलावा बीएसएनएल ने हाल ही में अपना लोगो भी बदला था और अपनी 7 नई सर्विस भी लॉन्च की थी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article