30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

जियो ने लॉन्च किया 11 रुपये का रिचार्ज प्लान यूजर्स को मिलेगा 10GB हाई-स्पीड डेटा यहां जानें पूरी डिटेल

Must read

देश की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी जियो ने करोड़ो ग्राहकों के लिए कंपनी ने 11 रुपये का नया डेटा-बूस्टर पैक लॉन्च किया है, जो केवल मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ ही उपयोग किया जा सकता है. इस पैक में 10GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा, लेकिन यह डेटा सिर्फ 1 घंटे के लिए वैध रहेगा. मतलब, यदि आपको इस डेटा का पूरा लाभ उठाना है, तो आपको इसे 1 घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा.

बता दें कि BSNL और एयरटेल से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए जियो ने यह कदम उठाया है. दरअसल, BSNL ने हाल ही में अपनी सेवाओं में सुधार किया है और इसका प्लान 16 रुपये में 2GB डेटा 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराता है, जो ग्राहकों के बीच आकर्षण का कारण बन रहा है. वहीं, एयरटेल का Rs 11 पैक भी कुछ इसी तरह का है, जिसमें 10GB डेटा और 1 घंटे की वैधता मिलती है.

BSNL की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, जियो ने हाल ही में 173 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई-स्पीड डेटा और 300 फ्री SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान के साथ जियो के क्लाउड, JioCinema और JioTV जैसी अतिरिक्त सेवाओं का भी लाभ मिलेगा. जियो के नए प्लान्स और किफायती कीमतों के साथ, यह साफ है कि कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नए और सस्ते विकल्प पेश कर रही है, जिससे वह अपने प्रतिस्पर्धियों के सामने मजबूती से खड़ी है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article