22.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

Job Alert: सैनिक स्कूल झांसी में कई पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर

Must read

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सैनिक स्कूल ने पीजीटी, लाइब्रेरियन समेत 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती अस्थायी/अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को स्कूल की वेबसाइट पर जाकर आवदेन पत्र भरना होगा. भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों को संलग्न कर निर्धारित पते पर डाक से भेजना होगा. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 04 अक्तूबर 2024 है.

● मैथमेटिक्स पद 01

● इंग्लिश पद 01

● फिजिक्स पद 01

● केमिस्ट्री पद 01

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र मे स्नातकोत्तर हो. बीएड की डिग्री हो.
  • हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में शिक्षण कार्य करने में सक्षम हो.

वेतनमान (उपरोक्त पदों के लिए) 71,400 रुपये.

  • संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ बीसीए/ एमएससी/ एमसीए/ पीजी डिप्लोमा या डीओईएसीसी सर्टिफिकेट हो.
  • आयु सीमा (उपरोक्त पद) अधिकतम 40 वर्ष से कम हो.
  • हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में शिक्षण कार्य करने में सक्षम हो.

योग्यता: फिजिकल एजुकेशन में स्नातक/डीपीईडी हो.

योग्यता: संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हो.

योग्यता: डिग्री/डिप्लोमा/बीएड हो.

योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में डिग्री/डिप्लोमा हो. अंग्रेजी में बातचीत करने में सक्षम हो.

योग्यता: साइकोलॉजी में बीए/ बीएससी की डिग्री हो. साथ ही काउंसिलिंग में डिप्लोमा किया हो.

वेतनमान (उपरोक्त पांच पदों के लिए) 67,350 रुपये.

योग्यता: दसवीं पास हो. म्यूजिक में डिग्री/डिप्लोमा हो.

योग्यता: संबंधित क्षेत्र में स्नातक/डीपीईडी हो.

वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 43,800 रुपये.

आयु सीमा (उपरोक्त सात पद) अधिकतम 35 वर्ष हो.

योग्यता: विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो.

वेतनमान 38,250 रुपये.

आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 वर्ष से कम हो.

● लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

● 500 रुपये. एसटी/ एससी वर्ग के लिए 250 रुपये देय होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये होगा.

● सैनिक स्कूल, शंकरगढ़, भगवंतपुरा, झांसी- 284127

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article