छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इस अभियान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ की बटालियन में शामिल K9 रोलो शहीद हो गया। दरअसल, K9 रोलो को अप्रैल 2024 में ही सीआरपीएफ की बटालियन के साथ तैनात किया गया था। एक अभियान के दौरान अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने K9 रोलो पर हमला कर दिया। इस हमले में K9 रोलो गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसे बचाने का पूरा प्रयास भी किया गया, लेकिन आखिरकार पशु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सर्च ऑपरेशन में शामिल था K9 रोलो
दरअसल, K9 रोलो का जन्म 05 अप्रैल 2023 को डीबीटीएस में हुआ था। K9 रोलो को बैच क्रमांक 80 में डीबीटीएस में ही इन्फैंट्री पेट्रोलिंग, विस्फोटक का पता लगाने और आक्रमण करने का प्रशिक्षण दिया गया था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद K9 रोलो को अप्रैल 2024 में सीआरपीएफ की 228 बीएन में तैनात किया गया। इसमें मुख्य रूप से K9 रोलो को सीआरपीएफ के साथ नक्सल विरोधी कर्तव्यों के लिए तैनात किया गया था। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स (केजीएच) पर एक विशेष अभियान के दौरान K9 रोलो को भी सीआरपीएफ के साथ तैनात किया गया था।
मधुमक्खियों के हमले से हुई मौत
केजीएच इलाके में सीआरपीएफ के जवान और K9 रोलो तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक K9 रोलो पर हमला कर दिया। K9 रोलो के साथ मौजूद जवानों ने मधुमक्खियों से बचने के लिए उसे एक पॉलीथीन शीट से ढक दिया। हालांकि यह उपाय व्यर्थ हो गया, क्योंकि मधुमक्खियों का विशाल झुंड कवर के अंदर चला गया और K9 रोलो को बुरी तरह से काट लिया। मधुमक्खियों के काटने की वजह से K9 रोलो तीव्र दर्द और जलन के कारण पीड़ा में आ गया। इसे तत्काल आपातकालीन उपचार दिया गया। हालांकि, K9 रोलो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्द और पीड़ा के कारण दम तोड़ दिया। पशु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।