25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा सहित ये भारतीय दिखेंगे एक्शन में, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Must read

डायमंड लीग के नए सीजन का आगाज इस बार 16 मई से हो रहा है, जिसमें दोहा से इसकी शुरुआत होगी। दोहा डायमंड लीग में भारत के चार एथलीट एक्शन में नजर आएंगे, जिसमें एक नाम 2 बार ओलंपिक पदक विजेता स्टार भारत जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है। दोहा डायमंड लीग में पहले पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट होंगे जिसके बाद अन्य फील्ड इवेंट की शुरुआत होगी। भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

नीरज चोपड़ा की नजर सीजन की बेहतर शुरुआत पर

भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा नए सीजन का आगाज बेहतर तरीके से करने के इरादे से दोहा डायमंड लीग में उतरेंगे, जिसमें भाला फेंक इवेंट में उनका सामना एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और जैकब वाडलेज्च जैसे शानदार एथलीट से होगा। नीरज के अलावा किशोर जेना भी दोहा डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा गुलवीर सिंह पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे, जिसमें पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में हिस्सा लेंगी।

कितने बजे शुरू होंगे भारतीय एथलीट्स के इवेंट

दोहा डायमंड लीग 2025 में भारतीय एथलीट्स के इवेंट की शुरुआत के समय को लेकर बात की जाए तो जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:13 पर होगी, तो वहीं पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ रात 10:15 पर जबकि महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट का आगाज भारतीय समयानुसार रात 11:15 पर होगी।

कब और कहां देख सकते दोहा डायमंड लीग का सीधा प्रसारण

भारत में किसी भी चैनल पर दोहा डायमंड लीग का सीधा प्रसारण नहीं किया जा रहा है। वहीं दोहा डायमंड लीग के इवेंट्स का भारतीय फैंस सीधा प्रसारण डायमंड लीग के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर सीधा देख सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article