HomeBREAKING NEWSकमला हैरिस के इलेक्शन कैंपेन में ‘नाचो नाचो’ का तड़का, मजेदार वीडियो...

कमला हैरिस के इलेक्शन कैंपेन में ‘नाचो नाचो’ का तड़का, मजेदार वीडियो वायरल-

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच सीधा मुकाबला है। कमला हैरिस साउथ एशियन कम्युनिटी का सपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘नाचो नाचो ये गाना भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसमें कमला हैरिस के समर्थन का मैसेज है।

सोशल मीडिया पर ये एक क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अमेरिका में रहने वाले NRI को लुभाने के लिए भारतीय फिल्मों के गाने का तड़का भी है। कमला हैरिस के भारतीय मूल और बॉलीवुड के कनेक्शन को दिखाते हुए ये कैंपेन सॉन्ग वोटर्स को एक भावनात्मक जोड़ से जोड़ने की कोशिश है

- Advertisement -

1.5 मिनट के इस वीडियो में कमला हैरिस के कैंपेन की झलकियों के साथ ‘हमारी ये कमला हैरिस’ के बोल भी हैं। बता दें, भुटोरिया, जो हैरिस फॉर प्रेसिडेंट की नेशनल फाइनेंस कमेटी के मेंबर हैं। उन्होंने इस गाने के जरिए करीब 50 लाख साउथ एशियन वोटर्स को एनर्जाइज करने का टारगेट रखा है। खासतौर पर मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा और एरिजोना जैसे अहम राज्यों में इसे जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है।

अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। इन चुनावों में 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर अमेरिका के 60वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। दुनिया के सुपर पॉवर कहे जाना वाला देश यूएस का अगला सुप्रीम लीडर कौन होगा, इस पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं।

Must Read

spot_img