27.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

Kevin Pietersen बनना चाहते हैं भारत के बैटिंग कोच, गंभीर के साथ मिलकर दूर करेंगे रोहित-कोहली की कमजोरी

Must read

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं के घेरे में हैं। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि बीसीसीआई जल्द ही गौतम गंभीर के अंडर बैटिंग कोच को नियुक्त करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर नए बैटिंग कोच को नियुक्त किया जाता है तो वह गौतम गंभीर के अलावा अभिषेक नायर, टी दलीप, रियान टेन और मोर्ने मॉर्केल के साथ काम करेगा। फैंस को बीसीसीआई से इस आधिकारिक तौर पर अपडेट का इंतजार हैं।

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बीसीसीआई को सरेआम मैसेज भेज दिया है। केविन पीटरसन ने भारत का बैटिंग कोच बनने की दिलचस्पी दिखाई है। केविन ने एक्स पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स पर रिएक्शन दिया है। एक्स पर एक पोस्ट में ये दावा किया गया कि बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य को बैटिंग कोच के तौर पर जोड़ रहा है। इस पर केविन पीटरसन ने रिएक्ट किया और लिखा, ‘केविन पीटरसन ने भारत का बैटिंग कोच बनने के लिए बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता दिखाई।

बता दें कि केविन और गौतम दोनों ही सख्त डिसिजन लेने वाले व्यक्ति हैं। पीटरसन साल 2009 की टी20 विश्व कप विजेता वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 37 मैच खेले और 2018 से क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया।पीटरसन रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के दौरान उन्हें कमेंट्री करते हुए लोगों का दिल जीतते हुए देखा जाता है। बता दें कि पीटरसन ने आरसीबी, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला है।

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का फ्यचर सवालों के घेरे में हैं। अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों में भी जीत नहीं हासिल कर पाती तो कोचिंग स्टाफ को निशाने पर लिया जाएगा। गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के नए हेड कोच बने हैं, तभी से भारत का प्रदर्शन खराब रहा है। मैन इन ब्लू ने श्रीलंका के खिलाफ 2024 में 27 साल बाद वनडे सीरीज गंवाई। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article