21.1 C
Raipur
Saturday, December 21, 2024

KRN Heat Exchanger IPO: तेजी से भर रहा हीट एक्सचेंजर का आईपीओ, जानिए कितना निवेश और कब तक लगा सकते हैं बोली

Must read

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ में निवेश का आज दूसरा दिन है. पहले दिन केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का आईपीओ कुल 26.11 गुना सब्सक्राइब हुआ.

रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 27.24 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 1.44 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 55.59 गुना सब्सक्राइब हुआ.

कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल ₹341.51 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल ₹341.51 करोड़ मूल्य के 15,523,000 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹209 से ₹220 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 65 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹220 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,300 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 845 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹185,900 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है. ग्रे मार्केट में KRN हीट एक्सचेंजर का प्रीमियम 108.64% है

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 108.64% यानी ₹239 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है. ऐसे में ₹220 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹459 पर हो सकती है. हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article