रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती के लिए एप्लीकेशन की अंतिम तिथि को 27 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी इस डेट तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन विंडो क्लोज होने के बाद एप्लीकेशन फीस 28 एवं 29 अक्टूबर को जमा की जा सकेगी। आवेदन में संशोधन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक कर सकेंगे।
- आरआरबी एनटीपीसी 10+2 लेवल भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट्स एक्सटेंड।
- 27 अक्टूबर तक भरा जा सकता है फॉर्म।
आरआरबी एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आरआरबी की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (अंडर ग्रेजुएट) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 27 अक्टूबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अगर उम्मीदवारों से गलती हो जाती है तो वे इसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो आरआरबी की ओर से 30 अक्टूबर से ओपन कर दी जाएगी जो 6 नवंबर 2024 तक ओपन रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स के अंदर फॉर्म में करेक्शन कर पायेंगे।