यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उन उम्मीदवारों को फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चयनित होने के लिए पीईटी में पास होना आवश्यक है इसलिए अभ्यर्थी अभी से दौड़ आदि की तैयारियां शुरू कर दें।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित।
- ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से चेक कर पाएंगे नतीजे।
- 60244 रिक्त पदों पर होनी हैं नियुक्तियां।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया गया था। इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। एग्जाम में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का इंतजार है जो इस जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट इस वीक जारी होने का अनुमान है, हालांकि अभी तक की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिजल्ट की घोषणा होते ही अभ्यर्थी पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।