34 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

लुटेरी दुल्हन का ब्लैकमेलिंग फॉर्मूला : 10 साल में 5 शादियां, हर बार ब्लैकमेलिंग का ड्रामा! लुटेरी दुल्हन और मां गिरफ्तार

Must read

रायपुर. राजधानी में लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने बिना तलाक लिए 10 साल में 5 लोगों से शादी की थी. इसके बाद उनके जेवर चुराए और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की उगाही करती रही. पूरा मामला मुजगहन थाना इलाके का है.

थाने में बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजली और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की कोर्ट में परिवाद दायर किया था. प्रार्थी ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा के साथ शादी किया था. उसकी पत्नी ज्यादातर समय अपने मायका में रहती थी. डाकेश्वर को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की.

पूजा और उसकी मां गायत्री के बारे में जानकारी एकत्रित करने के दौरान डाकेश्वर की मुलाकात पुरुषत्तम देवांगन से हुई. पुरुषोत्तम ने बताया कि पूजा के साथ उसकी 15 जनवरी 2016 को संजयनगर टिकरापारा के आर्य समाज के मंदिर में शादी हुई है. प्रमाण के रूप में मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया. इसके बाद पता चला कि पूजा इसी तरह से पांच लोगों से शादी कर चुकी है और किसी को तलाक नहीं दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बेटी और मां के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया था.

बैंक लाॅकर में रखे जेवर निकाले और मां को दे दिए :

रायपुर की लुटेरी दुल्हन और मां गिरफ्तार : 10 साल में की 5 शादी, किसी को नहीं दी तलाक, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करती रही ब्लैकमेलिंग ...

पूजा के साथ शादी करने के बाद डाकेश्वर ने परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लाकर में रखा दिए थे. लुटेरी पूजा ने मौका देख बैंक के लाॅकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिया. इसके बाद पैसों की मांग करने लगी थी. पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. डाकेश्वर के अनुसार पूजा ने पूर्व में जिन लोगों से शादी की थी उन लोगों से भी पूजा और उसकी मां ब्लैकमेल कर उगाही कर रही थी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article