रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर एक ग्रैंड फिल्म होने वाली है। फैंस को इसमें बेहतरीन लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। कई जगह खबर आ रही है कि रणबीर ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और शूटिंग स्टार्ट हो गई है। अब फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है।
वहीं आजकल बॉलीवुड एक और नया ट्रेंड चला है वो है कैमियोज का। बीते दिनों हमने भूल भुलैया 3, टाइगर 3, सिंघम अगेन जैसी कई फिल्मों में छोटे छोटे कैमिया देखने को मिले। अब खबर आ रही है कि किंग खान संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में कैमियो करते दिखाई देंगे। फिल्म के सेकंड हॉफ में शाह रुख अपने चार्म से ऑडियंस को लुभाते नजर आएंगे।
शाह रुख खान का रणबीर कपूर के साथ एक इंटेंस और महत्वपूर्ण रोल होगा। एक तरफ जहां संजय लीला भंसाली इससे पहले रणबीर कपूर के साथ सांवरिया और आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुके हैं। लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है। कुछ दिनों पहले रणबीर और विक्की दोनों को फिल्म की शूटिंग के लिए निकलते हुए एक साथ एयरपोर्ट पर हुए थे। फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी।