19.1 C
Raipur
Saturday, January 31, 2026
- Advertisement -

महिंद्रा थार रॉक्स ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, एक घंटे में 1.76 लाख लोगों ने की बुकिंग

Must read

देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इन दिनों सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. हाल ही में लॉन्च महिंद्रा थार रॉक्स की भारी बुकिंग हो रही है. अब तक मारुति सुजुकी या महिंद्रा-टाटा जैसी कंपनियों की पहले दिन बुकिंग 50 हजार से 70-80 हजार यूनिट के बारे में सुना होगा, लेकिन नई 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के अंदर 1.76 लाख लोगों ने इस धांसू एसयूवी की बुकिंग करा ली है.

- Advertisement -

महिंद्रा की एसयूवी की फर्स्ट डे बुकिंग के डेटा अन्य कंपनियों के लिए केस स्टडी के समान हो गए हैं. हालांकि, नई महिंद्रा थार रॉक्स की काफी सारी बुकिंग ऐसी हो सकती हैं, जो एक ही ग्राहक द्वारा अलग-अलग जोन में की गई हों या ऐसे लोग भी हैं, जो जोश में कार बुक करा लेते हैं, लेकिन बाद में डिलीवरी में समय लगने की वजह से वो कैंसल भी करा लेते हैं, लेकिन जो कुछ भी हो, एक घंटे में थार रॉक्स की 1.76 लाख बुकिंग इतना तो संकेत देती है कि लोगों को महिंद्रा की एसयूवी भाती है और खास तौर पर थार सबकी पसंद बन गई है.

More articles

Latest article