30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

दो किफायती फोन लाया मोटोरोला, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसी खूबियां, इतनी है कीमत

Must read

मोटोरोला बजट सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है। मोटो जी और मोटो जी पावर का 2025 एडिशन अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। इनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर एडिशन में रेगुलर G की तुलना में कुछ अपग्रेड हैं। आइए दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

मोटो जी 2025 की शुरुआती कीमत $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) है। यह 30 जनवरी से अमेरिका में अमेजन, मोटोरोला वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट के जरिए उपलब्ध होगा। कनाडा में यह 2 मई से उपलब्ध होगा। वहीं, मोटो जी पावर 2025 की शुरुआती कीमत $299.99 (लगभग 26,000 रुपये) है। यह 6 फरवरी से अमेरिका में रिटेल होगा। कनाडा में यह 2 मई से बिक्री के लिए अवेलेबल होने वाला है।

दोनों फोन में 6.7 इंच (मोटो जी) और 6.8 इंच मोटो जी पावर में थोड़ी बड़ी डिस्प्ले हैं। इस बार मोटोरोला ने दोनों फोन में एक ही मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC दिया गया है। यह मोटो जी पावर 2024 के अंदर डाइमेंशन 7020 की तुलना में कम शक्तिशाली चिपसेट है, लेकिन मोटो जी के अंदर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 की तुलना में यह एक अपग्रेड है।

जी पावर IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस से लैस है, जबकि जी को केवल IP52 वाटर रिपेलेंस मिलता है। G Power को MIL-STD-810H रेटिंग भी दी गई है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 15 पर चलते हैं। दोनों फोन में 16MP का सेल्फी शूटर मिलता है। इनमें 30W वायर्ड चार्जिंग स्पीड मिलती है, पावर में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।डिस्प्ले- Moto G में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाली 6.7-इंच की HD+ LCD स्क्रीन है। G Power में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन वाली 6.8-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन है।

बैटरी- इसमें 5,000mAh की बैटरी 30W चार्जिंग के साथ मिलती है। पावर मॉडल के में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज- Moto G में 4GB (LPDDR4X) रैम + 64GB / 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज है, जबकि G Power में 8GB (LPDDR4x) रैम + 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज है। दोनों में माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी है कैमरा- Moto G 2025 में 50+2MP (मैक्रो) और 16MP का फ्रंट कैमरा है। Moto G Power 2025 में 50+8MP (मैक्रो ऑप्शन के साथ अल्ट्रावाइड) रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article